बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विवि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के दो पूर्व छात्रों मनु कश्यप एवं मनीष कुमार सिंह का चयन प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कम्पनी इंटेल प्राइवेट लिमिटेड के लिए हुआ है। कम्पनी इन छात्रों को सालाना 21 लाख रुपये पैकेज देगी।

इन्टेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चयनित उक्त दोनों छात्रों ने सन् 2017 में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग से बीटेक की उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली में एमटेक कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान उन्होंने गेट 2018 में क्वालीफाई किया था। इन छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय की गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग को दिया है।

इंटेल कारपोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जिसका प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी नाम है। सिलिकॉन वैली में सांता क्लारा स्थित इस कम्पनी का भारत में मुख्यालय बेंगलूरु है।

सेमी कंडक्टर के अन्वेषक रॉबर्ट नायसी एवं गोरडन मूरे ने 18 जुलाई, 1968 में इंटेल कारपोरेशन की स्थापना की थी। इंटेल कारपोरेशन के प्रमुख उत्पादों में सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) माइक्रो प्रोसेसर्स, इन्टीग्रेटेड ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट, मदरबोर्ड चिपसेट्स मॉडेम्स, मोबाइल फोन्स आदि हैं। मनीष कुमार सिंह, एम.टेक. प्रोजेक्ट एमएमआईसी पावर एम्पलीफायर पर कार्य कर रहे हैं। वहीं मनु कश्यप एम.टेक. प्रोजेक्ट में एसआईडब्ल्यू पेसिव कम्पोनेट्स साइट टेक्नालॉजी, मनेसर पर कार्य कर रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here