महासमुंद । महासमुंद जिले के कोमाखान थाना इलाके में एक बड़ी घटना हो गई. कारागुला गांव में दो मासूम बच्चे कुएं में जा गिरे. पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. इसके बाद दोनों बच्चे के लाश को कुएं से बाहर निकाला.बताया गया कि मृतक बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ बाड़ी में खेल रहे थे. उस बाड़ी में एक कुआं भी है. खेल खेल में बच्चे कुएं के पास जा पहुंचे और इसी छोटी सी गलती ने दोनों की जान ले ली. दोनों बच्चे गलती से कुएं में जा गिरे. काफी समय तक बच्चे के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हें खोजने निकले. घरवालों ने दोनों के दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं थी.काफी समय तक तलाश के बाद बच्चों के नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना कोमाखान पुलिस को दी. बच्चों के गुमशुदगी की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की तफ्तीश की. इसी दौरान दोनों बच्चों के कुएं में गिरने का पता चला. उधर, परिजनों के होश का ठिकाना न रहा. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकाला. एक साथ दो की लाश कुएं में देखने से माता-पिता के होश उड़ गए.
गौरतलब है कि कुएं में किसी तरह का घेरा नहीं लगा हुआ है, जिसके चलते बच्चे कुएं में जा गिरे. इस मामले में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है