सूरजपुर। सैप्टिक टैंक में घुसे दो मजदूरों की मौत हो गई। जहरीली गैस के चलते दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही कारण सामने आ सकेगा।

सोमवार शाम को रामानुजनगर थाना मार्ग के पियुरी चौक के पास एक निजी सेप्टिक टैंक निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान मिस्त्री रघुनाथ और मजदूर मदन राम दोनों निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक कि सेंट्रिंग प्लेट खोलने टैंक के अंदर घुसे। टैंक के अंदर ही दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई। साथी मजदूरों ने आशंका जताई है कि जहरीली गैस की वजह से दोनों की मौत हुई है। वहीं साथी मजदूरों ने आसपास के लोगों को बुलाकर सेप्टिक टैंक से दोनों को बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। फिलहाल रामानुजनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के लिए पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि सेप्टिक टैंक में मीथेन जैसी गैस हो सकती है, जिसकी वजह से ही दम घुटने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here