बिलासपुर। यात्रियों की प्रतीक्षा सूची कम करने तथा कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

  1. हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में जनरल कोच:
    रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 17005 (हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस) में यह सुविधा 28 नवंबर 2024 से और गाड़ी संख्या 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस) में 01 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। इन अतिरिक्त कोचों के जुड़ने से कुल 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे अधिक यात्रियों को जनरल कोच में यात्रा करने का लाभ मिलेगा। इससे सामान्य कोच में भीड़ का दबाव कम होगा और यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।
  2. इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच:
    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच की अस्थायी सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 20917 (इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस) में 30 जुलाई 2024 से और गाड़ी संख्या 20918 (पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस) में 01 अगस्त 2024 से उपलब्ध होगी। इन अतिरिक्त कोचों की सुविधा से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने में मदद मिलेगी और यात्रा अधिक आरामदायक होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here