बिलासपुर। आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए अब लोगों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिम्स में 2 और मशीनों की शुरूआत हो गई है। इससे पहले रिपोर्ट के लिए 7 से 8 दिन का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सिम्स में अब तीन हो गई है। इससे आरटी-पीसीआर जांच की क्षमता बढ़ गई है। लैब प्रभारी डॉ. सागरिका प्रधान के अनुसार तीनों मशीनों को मिलाकर अब 24 घंटे में 1200 से 1300 सैंपल आसानी से जांच सकते हैं। पहले एक मशीन होने और संभाग के तीन जिलों के सैंपल आने से ओवर लोड था। वर्तमान में मुंगेली, बिलासपुर और पेडा, गौरेला-मरवाही तीन जिले के 700 से 800 सैंपलों की जांच प्रतिदिन हो रही है।