बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारतीय सेना का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के पास से 21 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी हैं –

  1. रूपेश सिंह (25 वर्ष), निवासी ग्राम कोटवा हनुमानगंज, थाना हडिया, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
  2. विनोद कुमार सिंह (38 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 38, बुड़ियादेवी मंदिर, थाना कोतवाली, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह  के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। 24 अगस्त को एसीसीयू और थाना सिविल लाइन की टीम को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान रूपेश सिंह ने सेना का पहचान पत्र दिखाकर खुद को सैनिक बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसकी पोल खुल गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी आईडी का उपयोग कर ट्रेन की टिकट भी बनवाई थी। इस कारण एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ बीएनएस की कूटरचना संबंधी धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

तलाशी में आरोपियों से गांजे के अलावा मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वे यह गांजा कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे। पूरे नेटवर्क की एण्ड-टू-एण्ड इन्वेस्टिगेशन की जा रही है और जल्द ही अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना है।

इस कार्रवाई की एसएसपी ने प्रशंसा की है और एसीसीयू व थाना सिविल लाइन की टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here