जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देसी शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई।  घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली गांव की है।

गुरुवार शाम 65 वर्षीय सीताराम सतनामी और 25 वर्षीय रोहित तेंदुलकर ने शराब पी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा और कुछ ही देर में सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। रोहित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शराब के सैंपल जांच के लिए भेजे गए

नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि शराब के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

परिवार ने की जांच की मांग

मृतक रोहित तेंदुलकर के भाई ने बताया कि रोहित शाम को मजदूरी कर घर लौटा था। थोड़ी देर बाद वह बाइक से बाहर निकला और कुछ ही मिनटों बाद उसकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिली

शराब पीते ही हालत बिगड़ी 

गांव के कुछ लोगों ने दावा किया कि राम गोपाल नामक व्यक्ति ने दोनों को देसी शराब दी थी। शराब पीने के बाद ही उनकी हालत खराब हुई और दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा 

परिजनों ने मामले की गहराई से जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शराब में जहर था या नहीं

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here