जशपुर : जिले के तपकरा थाना पुलिस को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. तपकरा के रास्ते होते हुए ओडिशा से उत्तरप्रदेश की तरफ गांजा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं. वहीं एक गांजा तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया है. जब्त किए गए 20 किलो गांजा की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

तपकरा थाना प्रभारी बंश नारायण शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार में तीन संदिग्ध तस्कर ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं. सूचना पर तपकरा पुलिस ने एसपी बालाजी राव के निर्देश पर फरसाबहार-लवाकेरा मार्ग के तिराहे में बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की गई. कुछ देर में ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग की कार, जो यूपी की थी वह आती दिखाई दी.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here