बिलासपुर। जिले की तोरवा पुलिस और साइबर सेल (एसीसीयू) की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 284 किलो गांजा, एक मारुति अर्टिगा कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।

कार में छिपा रखा था गांजा
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा एक सफेद कार में छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही तोरवा थाना और एसीसीयू की टीम ने 18 जुलाई को जगमल चौक के पास संदिग्ध कार को रोका। कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में

  • गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू, उम्र 26 वर्ष, निवासी मंडला, मध्यप्रदेश
  • नयन कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी सिवनी, मध्यप्रदेश
    शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने गांजा उड़ीसा से लाने की बात कबूल की है।

गांजा के 284 पैकेट बरामद
पुलिस ने कार की तलाशी में ब्राउन टेप से लिपटे 284 पैकेट गांजा बरामद किए, जिनका वजन कुल 284 किलो था। इसके साथ ही एक एंड्रॉयड फोन, एक आईफोन और संदिग्ध कार भी जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी)(2)(सी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन भी होगी
पुलिस अब इन आरोपियों से जुड़ी पूरी सप्लाई चेन और आर्थिक लेनदेन की भी जांच करेगी ताकि इस नशा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा
इस कार्रवाई में शामिल एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की एसएसपी ने सराहना की है और उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here