चार गिरफ्तार, एक शव को कब्र से निकाला गया, दूसरे की राख जब्त
धमतरी। जिले के कुरुद इलाके में दो युवकों ने अपने-अपने पिता की हत्या कर दी। इसमें उनके साथियों ने भी मदद की। हत्या का साक्ष्य छिपाकर दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार भी रीति रिवाज के साथ किया गया। हत्या का खुलासा होने पर एक का शव कब्र से निकाला गया, दूसरे की चिता से हड्डियां और राख निकालकर जब्ती बनाई गई। दोनों आरोपी बेटों को उनके साथियों सहित गिरफ्तार किया गया है।
27 मई को ग्राम सिवनी के भागीरथी पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई उसके 82 साल के पिता फिरंता पटेल की उसके बड़े भाई पूनम चंद पटेल ने 6 मार्च को गला दबाकर हत्या कर दी। लोगों ने इसे सामान्य मृत्यु मान लिया और शव को दफना दिया गया। वहीं ग्राम बकली के दीनानाथ देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई 60 वर्षीय भुवन राम देवांगन की हत्या उसी के बेटे सुदामा देवांगन ने कर दी। वारदात के समय उसने अपनी मां और पत्नी को खेत की ओर भेज दिया था। उसने भी टॉवेल से गला दबाकर हत्या की। परिवार के लोगों को उसने भी सामान्य मृत्यु की बात बताई। परिजनों ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ उसका दाह संस्कार कर दिया।
गांव में जब इन दोनों मौतों पर हत्या का संदेह हुआ तो बकली ग्राम में दोनों गांवों के प्रमुखों और ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई। दोनों आरोपी पूनम चंद पटेल और सुदामा देवांगन ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी सुदामा देवांगन कर्ज में डूबा हुआ था और पिता की संपत्ति बेचना चाहता था, इसलिये हत्या कर दी। इसी तरह से संपत्ति की ही लालच में पूनम चंद पटेल ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। पूनमचंद पटेल ने अपने पिता की हत्या में साथ देने के लिए सुदामा देवांगन, मिथलेश देवांगन व हरीश साहू को 70-70 हजार रुपये भी दिए।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फिरंता पटेल के शव को कब्र से निकलवाया वहीं पंचराम देवांगन के शव की राख को जब्त किया। चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी तथा 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।