बिलासपुर। कानपुर से बिलासपुर आ रही बस केंदा के पास बंजारी घाट में अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी। दुर्घटना में पांच यात्री घायल हो गये। इनमें से तीन को गंभीर हालत में सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर लाया गया है।

बताया जाता है कि रितिका ट्रैवल्स की इस बस में करीब 25 यात्री सवार थे। केंदा के पास बंजारी घाट से गुजरते हुए चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और वह एक गड्ढे में जाकर घुस गई। राहगीरों ने बस में फंसे घायलों को पहले केंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से तीन घायलों की स्थिति को गंभीर देखकर उन्हें सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर भेजा गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here