कोरबा। शहर के टीपी नगर इलाके में तेज रफ्तार महिंद्रा थार (क्रमांक CG 12 BJ 5048) ने गन्ने की दुकान समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी चालक राकेश यादव (उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार कर 40,000 रुपये का चालान किया गया

बार-बार दुकान को टक्कर मारी

2 मार्च की रात 9:15 बजे, खुराना मेंस वियर के संचालक गुरप्रीत सिंह खुराना अपनी आंटी से बातचीत कर रहे थे। उसी समय राकेश यादव तेज रफ्तार और लहराते हुए थार चला रहा था

  • सबसे पहले उसने रवि रंजन की गन्ने की दुकान को जोरदार टक्कर मारी
  • जब रवि रंजन ने घटना की फोटो लेने की कोशिश की, तो आरोपी ने गाड़ी से बार-बार दुकान को टक्कर मारकर पूरी तरह नष्ट कर दिया
  • इसके बाद, आरोपी ने रवि रंजन को कुचलने की कोशिश की, जिससे वह भागा लेकिन उसके पैर में चोट लग गई।
  • फिर आरोपी ने रोड किनारे खड़ी अर्टिगा कार (CG 12 BD 6151) और एक स्कूटी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया
  • प्रार्थी गुरप्रीत सिंह खुराना पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गए।

आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजा

  • प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी राकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
  • आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी महिंद्रा थार जप्त कर ली गई
  • आरोपी पर बीएनएस की धारा 110, 324 और मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं में कार्रवाई की गई
  • न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here