अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट सलेक्शन मैच में तैयार हो रहे हैं भविष्य के क्रिकेटर
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा प्रस्तावित अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर में अंडर 14 सलेक्शन मैच हो रहा है।
बुधवार 20 नवंबर से बिलासपुर ‘ए’ बनाम बिलासपुर ‘बी’ के बीच तीन दिवसीय मैच खेला जा रहा है जिसमें बिलासपुर ‘बी’ के कप्तान ओम वैष्णव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट खोकर 88 ओवर में 248 रन बनाए थे।
गुरुवार सुबह बिलासपुर ‘बी’ टीम बल्लेबाजी आगे बढ़ाते हुए 119 ओवर में 378 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें कप्तान ओम वैष्णव शानदार पारी खेलते हुए 101 रनों पर नाबाद रहे।
बिलासपुर ‘ए’ की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद कासिम ने चार विकेट लिये।
बाद में बिलासपुर ‘ए’ ने अपनी बल्लेबाजी प्रारंभ की। गुरुवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 57 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन बना लिए थे। इसमें प्रारंभिक बल्लेबाज करण राज वर्मा ने 122 नाबाद रन बनाये और गुरु विग्नेश ने 33 रन का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए धनंजय नायक,मयंक और दुर्योधन ने दो-दो विकेट लिये। कमलेश कश्यप ने एक विकेट प्राप्त किया। शुक्रवार 22 नवंबर को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, रितेश शुक्ला, महेंद्र गंगोत्री, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, राजेश शुक्ला, भूपेंद्र पांडे, दिलीप सिंह और शब्बीर अली रिजवी मौजूद थे। मैच के निर्णायक महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव थे।