बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 14 छठवां दो दिवसीय सलेक्शन मैच का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को अंडर 14 का छठवां सिलेक्शन मैच बिलासपुर ए तथा बिलासपुर बी के मध्य कराया गया।
बिलासपुर ए के कप्तान तनय अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले दिन का खेल खत्म होते तक 238 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
बिलासपुर ए की ओर से बल्लेबाजी करने आए प्रारम्भिक बल्लेबाज करणराज वर्मा और अनंत पांडेय सस्ते में आउट हो गए। मध्यमक्रम के बल्लेबाज विकेट कीपर ऋषभ शर्मा एक छोर संभाले हुए खेल रहे थे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज ने पारी संभली और 238 रनों तक स्कोर को ले गए।
बिलासपुर ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर ऋषभ शर्मा ने 36 रन सैवाल सरकार ने 22 रन और कप्तान तनय अग्रवाल ने आतिशी 21 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज सिंह ने चार और आदित्य श्रीवास्तव ने चार विकेट लिए। रविववा 24 नवंबर को दूसरे दिन का खेला जाएगा।
मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, राजेश शुक्ला, भूपेंद्र पांडेय के अलावा बिलासपुर अंडर 14 के कोच दिलीप सिंह और शब्बीर अली रिजवी मौजूद थे। मैच के निर्णायक महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव थे।