बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया जाना है, जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर ने अंडर 14 में चयनित खिलाड़ियों का सलेक्शन मैच कराया जा रहा है। चयनित खिलाड़ियों को चार ग्रुप में विभाजित कर टीम बनाई गई है। इन्हें बिलासपुर नॉर्थ, बिलासपुर ईस्ट, बिलासपुर वेस्ट और बिलासपुर साउथ नाम दिया गया है।
रविवार को तीसरा सिलेक्शन मैच बिलासपुर ईस्ट व बिलासपुर वेस्ट के मध्य मैच खेला गया। बिलासपुर ईस्ट के कप्तान तनय अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और बिलासपुर वेस्ट की टीम को बल्लेबाजी करने की आमंत्रित किया। अंडर 14 बिलासपुर वेस्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 बनाए। वेस्ट की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए करणराज वर्मा ने नाबाद 54 रन बनाए। बिलासपुर ईस्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक ठाकुर ने तीन विकेट लिए। ईस्ट की टीम 171 रनों का पीछा करते हुए 122 रनों पर आउट हो गई। ईस्ट की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन सिंह अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 27 रन बनाए। इस तरह बिलासपुर वेस्ट की टीम ने 49 रनों से जीत दर्ज की। वेस्ट की ओर से बाएं हाथ के गेंदबाज धनंजय नायक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट निकाले।
अंडर 14 के पहले सेलेक्शन मैच में बिलासपुर ईस्ट बनाम बिलासपुर साउथ की मैच खेला गया, जिसमें बिलासपुर ईस्ट के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिलासपुर साउथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 163 रन बनाए। साउथ की ओर से विकेटकीपर ऋषभ शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ईस्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान तनय अग्रवाल ने चार विकेट हासिल किए। इसके पश्चात 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन ओवर शेष रहते हुए दो विकेट से मैच ईस्ट ने अपने नाम किया। इसमें प्रारम्भिक बल्लेबाज आर्यन सिंह ने 50 रनों की शानदार पारी खेली।
अंडर 14 के दूसरा सेलेक्शन मैच बिलासपुर नार्थ व बिलासपुर वेस्ट के मध्य मैच खेला गया। इसमें बिलासपुर वेस्ट के कप्तान मोहम्मद कासिम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बिलासपुर नॉर्थ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 180 रन बनाए। बिलासपुर नॉर्थ से बल्लेबाजी करते हुए मयंक सोनकर ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। बिलासपुर वेस्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद कासिम ने तीन विकेट लिए। बिलासपुर वेस्ट की टीम 181 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 142 रन ही बना पाई जिसमें आविश यादव ने नाबाद रहते हुए 51 रन बनाए। इस तरह बिलासपुर नॉर्थ ने बिलासपुर वेस्ट को 28 रनों से शिकस्त दी। 18 नवंबर को चौथा अंडर 14 सिलेक्शन मैच बिलासपुर नॉर्थ बनाम बिलासपुर साउथ खेला जाएगा।
मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल , अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह,आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री,ओपी यादव, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला,भूपेंद्र पांडे, राजेश शुक्ला, पुष्कर राही, अंडर 14 टीम के कोच दिलीप सिंह और सैयद शब्बीर अली रिजवी मौजूद थे। सभी मैचों के निर्णायक महेश दत्त मिश्रा एवं सोनल वैष्णव थे।