बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट सलेक्शन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी से किया जा रहा है, जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा अंडर 16 सिलेक्शन मैच का आयोजन किया जा गया। यह 50-50 ओवर की एकदिवसीय मैच था जो राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में बिलासपुर ए और बिलासपुर बी के बीच खेला गया।
बिलासपुर ए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 127 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। इसमें करणराज वर्मा ने 41 रन और विवेक यादव ने 60 रनों का योगदान दिए। बिलासपुर बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन सिंह, तनय अग्रवाल हर्ष ने दो-दो विकेट प्राप्त किए कासिम और यदुराज ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
बिलासपुर बी ने 128 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हुए पा लिया। उसने 44.5 ओवर में 128 रन बना लिए। मैच में आर्यन सिंह ने 50 रन और आकाशदीप सिंह ने 25 रन पर नाबाद रहे।
बिलासपुर ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक, वैभव और कुमार साहिल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस तरह बिलासपुर बी ने इस मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की।
बिलासपुर अंडर 16 सलेक्शन मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, अनुराग बाजपाई, आशीष शुक्ला, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष, भूपेंद्र पांडेय, शब्बीर अली रिजवी और सोनल वैष्णव उपस्थित थे।