जांजगीर चाम्पा। तरौद में मिले नर कंकाल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या में संलिप्त एक महिला सहित 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक 2 अगस्त से गायब था। अकलतरा पुलिस ने बताया कि हत्या में संलिप्त महिला के साथ मृतक का प्रेमप्रसंग था। महिला शादीशुदा थी और उसने पति के दबाव में प्रेमी युवक को फोन कर बुलाया। उसके बाद पति और देवर ने लोहे के घन से सिर पर वार कर युवक की हत्या कर दी थी।