रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने महासमुंद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी परसराम चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि चंद्राकर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। उनको उनकी मारुति सुजुकी बलेनो में एक विभागीय महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है, जो वीडियो फुटेज के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह कृत्य नैतिक पतन व कदाचार की श्रेणी में आता है।

जिस वाहन में यह घटना हो रही थी, वह भी चंद्राकर के नाम पर ही पंजीकृत है।

ज्ञात हो कि चंद्राकर का मूल पद प्राचार्य है और उनको जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के पद पर प्रभारी बनाया गया था। चंद्राकर का मुख्यालय संयुक्त संचालक रायपुर निर्धारित किया गया है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here