बिलासपुर। केंद्रीय बजट 2024 पर चर्चा करने के लिए बिलासपुर आए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने सर्किट हाउस सभागार में शहर के विशिष्टजनों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बजट 2024 की विस्तार से व्याख्या की। जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को भड़काने और झूठ बोलने से देश का कोई भला नहीं होगा। देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। यह बजट सर्वस्पर्शी और समावेशी है, जो गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और नारी शक्ति को केंद्र में रखता है।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्रभावी नीतियों और साफ नीयत से देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। बजट में समयोपयोगी विकास और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी गई है। पिछले 10 वर्षों में बजट की राशि में 3 गुना वृद्धि हुई है। इसमें नारी सम्मान और युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदीबनाने और युवाओं को स्वावलंबी कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक महीने 5000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करने के प्रावधान शामिल हैं।

जाधव ने बताया कि बजट 2024 में छत्तीसगढ़ को नौ हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है, जिससे बुनियादी सुविधाओं को उन्नत किया जा सकेगा। रेलवे के क्षेत्र में भी अनेक योजनाएं तैयार की गई हैं। छत्तीसगढ़ में 3163 किलोमीटर राष्ट्रीय सड़क निर्माण कार्य किया गया है। रायपुर-विशाखापट्टनम सहित अन्य मार्गों पर कार्य प्रारंभ किए जाने की योजना है। कृषि क्षेत्र में एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे राज्य के सभी 35 जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में जनता से लगातार संवाद किया है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here