अमृत भारत स्टेशन भिलाई के उद्घाटन कार्यक्रम में हुए शामिल
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर भिलाई रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने भाषण में तोखन साहू ने कहा —
“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भारतीय रेलवे तेज़ी से आधुनिकीकरण की दिशा में अग्रसर है। छत्तीसगढ़ अब रेलवे के क्षेत्र में एक ‘मॉडल राज्य’ बनकर उभर रहा है।”
छत्तीसगढ़ को मिला रिकॉर्ड बजट
तोखन साहू ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ को रेलवे क्षेत्र के लिए ₹6,925 करोड़ की रिकॉर्ड राशि आवंटित की गई है। वर्तमान में ₹47,447 करोड़ की लागत से अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं राज्य में प्रगति पर हैं।
103 स्टेशनों में छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन शामिल
इस योजना के तहत लोकार्पण किए गए 103 स्टेशनों में डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन भी शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 32 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का ₹1680 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास पुनर्विकास किया जा रहा है।
निर्माणाधीन और स्वीकृत बड़ी परियोजनाएं
साहू ने आगे बताया कि राज्य में कई प्रमुख रेलवे परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनमें:
- राजनांदगांव–नागपुर तीसरी रेल लाइन – ₹3544 करोड़
- बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी लाइन – ₹2135 करोड़
- गौरेला–पेंड्रा रोड–गेवरा रोड, खरसिया–धरमजयगढ़ सहित अनेक परियोजनाएं शामिल हैं।
इसके साथ ही हाल ही में जिन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, उनमें –
- खरसिया–नया रायपुर–परमालकसा रेल लाइन – ₹7854 करोड़
- रावघाट–जगदलपुर नई रेल लाइन – ₹3513 करोड़
- सरदेगा–भालूमाड़ा रेल खंड भी शामिल है।
भविष्य की योजनाओं का खाका
उन्होंने बताया कि अंबिकापुर–बरवाडीह और धर्मजयगढ़–पत्थलगांव–लोहरदगा रेलमार्गों के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति दी गई है, जिनकी अनुमानित लागत ₹26,552 करोड़ से अधिक है।
100% विद्युतीकरण, ऐतिहासिक उपलब्धि
साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी रेल मार्गों का 100% विद्युतीकरण पूर्ण हो चुका है, जो पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और तेज़ गति की दिशा में मील का पत्थर है।
‘विकसित भारत’ की दिशा में रेलवे की रफ्तार
कार्यक्रम के समापन पर तोखन साहू ने कहा —
“हमारा लक्ष्य है हर गांव, हर कस्बा, हर नागरिक तक सुविधा, संपर्क और समृद्धि पहुंचाना। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम ‘विकसित भारत’ के सपने को रेलगाड़ी की रफ्तार से साकार कर रहे हैं।”
इस अवसर पर विधायक ललित चन्द्राकर, विधायक रिकेश सेन और भारतीय रेल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।













