रतनपुर के महामाया मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल करने की पहल

नई दिल्ली। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात की।

इस दौरान बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय सहित केंद्र सरकार के अधीन आने वाले स्कूल और उच्च शिक्षा संस्थानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, खेल सुविधाओं का विस्तार करने और युवाओं के समग्र विकास के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने तय किया कि राज्य के युवाओं को अच्छी शिक्षा, आधुनिक खेल संसाधन और बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए मिलकर काम किया जाएगा।

इसी दिन छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और कांकेर से पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने दिल्ली स्थित निवास पर तोखन साहू से मुलाक़ात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

महामाया मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल करने पर कार्रवाई हो रही

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा रतनपुर (जिला बिलासपुर) के ऐतिहासिक महामाया मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय को भेजा गया था।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक कदम उठाते हुए 7 अगस्त 2025 को पत्र के माध्यम से सूचित किया कि यह अनुरोध संबंधित अधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

इस पहल से महामाया मंदिर परिसर के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास को नई दिशा मिलेगी। साहू ने कहा कि प्रसाद योजना के तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं, पर्यटन ढांचे का विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here