रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफलता हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को युवाओं की मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक बताया।

राज्य का गौरव बढ़ाने वाली उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये युवा पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ जनसेवा करेंगे और देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

पूर्वा अग्रवाल को विशेष बधाई
मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से पूर्वा अग्रवाल को फोन पर बधाई दी, जिन्होंने यूपीएससी 2024 में 65वां रैंक हासिल किया। उन्होंने पूर्वा के दृढ़ निश्चय, कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना की। साय ने कहा, “आपने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। यह पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है।”

युवाओं के लिए प्रेरणा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से अपील की कि वे इन सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लें और निरंतर प्रयासों से अपने लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम असंभव नहीं है।

तीसरे प्रयास में बनीं आईएएस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महोबा बाजार की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन कर IAS बनने का सपना पूरा किया। मंगलवार को घोषित परिणामों में उन्हें देशभर में 65वीं रैंक हासिल हुई। यह उनकी तीसरी कोशिश थी, जिसमें उन्होंने सफलता पाई।

पहले IPS, अब IAS
पिछले साल 2023 में पूर्वा को 189वीं रैंक मिली थी, जिसके आधार पर उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में IPS के लिए चुना गया था। लेकिन उन्होंने प्रशिक्षण से एक साल का अवकाश लिया और अपनी कमियों को सुधारते हुए दोबारा तैयारी की। इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और वे IAS बनने में कामयाब रहीं।

शिक्षा और करियर का सफर
पूर्वा ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने सिंगापुर में इंटर्नशिप की, जहां उन्हें एक मल्टीनेशनल कंपनी से 30 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी का ऑफर मिला। लेकिन उन्होंने नौकरी ठुकराकर सिविल सेवा की तैयारी का फैसला किया।

छत्तीसगढ़ के अन्य होनहार
पूर्वा के अलावा छत्तीसगढ़ के चार अन्य अभ्यर्थियों ने भी यूपीएससी 2024 में सफलता हासिल की। मुंगेली के अर्पण चोपड़ा को 313वीं, जगदलपुर की मानसी जैन को 444वीं, अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496वीं और शची जायसवाल को 654वीं रैंक मिली। इन सभी ने अपने परिश्रम से राज्य का नाम रोशन किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here