आज तो दिलासा देने से मान गए, कल बढ़ सकती है नाराजगी

बिलासपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज से जिले में 18 प्लस लोगों को फिर कोविड टीका लगाना शुरू किया गया। इसके लिए तीन तरह के सेंटर बनाए गए और तीनों ही जगह अलग-अलग नजारे दिखे। एपीएल परिवारों के लिए बनाए गए प्रत्येक सेंटर में 100 को ही मौका मिला और हजार से ज्यादा लोगों को मायूस लौटना पड़ा। बीपीएल केंद्रों में भी भीड़ थी और अपनी बारी के लिये लोगों ने लम्बी कतार लगाई। दूसरी ओर अंत्योदय श्रेणी के लिए बनाए गए केंद्रों में कर्मचारी लोगों के आने के इंतजार में बैठे रहे।
बर्जेश स्कूल बिलासपुर में एपीएल की कतार।

शहर के बर्जेश हायर सेकेंडरी स्कूल में एपीएल वर्ग के लिए दो टीकाकरण केंद्र तैयार किए गए। यहां सुबह 7 बजे से ही 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था, जबकि टीकाकरण केंद्र खुलने का समय सुबह 9 बजे से तय किया गया था। टीकाकरण टीम ने पहुंचते भीड़ को देखकर पुलिस की मदद से कतार लगवाई। यहां बनाये गये दोनों केंद्रों के लिये क्रम से टोकन बांटा गया। कुछ ही देर में सारे टोकन खत्म हो गए। इसके साथ ही गेट पर यह सूचना चिपका दी गई कि आज का लक्ष्य 200 पूरा हो गया है, बाकी टीके आगामी दिनों में लगाये जाएंगे। टीकाकरण केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में 18 से 44 वर्ष आयु के लोग इस इंतजार में थे कि उन्हें भी टीका लगाने के लिए कूपन मिल जाएगा लेकिन बार-बार पुलिस ने और वहां तैनात वॉलिंटियर्स ने उन्हें समझाकर मुख्य द्वार से ही वापस भेज दिया।

बर्जेश स्कूल टीकाकरण केन्द्र में दोपहर में यह सूचना चिपका दी गई।

लोगों को गेट में घुसने से रोकने के लिये पुलिस तैनात थी। लोग इस उम्मीद से लौट गये कि कल उन्हें मौका मिल जायेगा। दोपहर बाद तक टीका लग जाने की उम्मीद में लोगों के पहुंचने और लौटने का सिलसिला चला। यहां तैनात एक स्टाफ ने बताया कि अब तक एक हजार से अधिक लोग आकर वापस लौट चुके हैं।

नूतन चौक स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में भी बीपीएल परिवारों के लिए टीकाकरण के दो केंद्र बनाए गए। एक केंद्र में 100 तथा दूसरे में 90 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया। दोपहर 12 बजे तक यहां 90 टीके लग चुके थे और डेढ़ सौ से ऊपर कतार में थे। इसके बाद भी लोगों का आना जारी था। वहां तैनात पुलिस कर्मचारी बार-बार बता रहे थे कि 190 से अधिक लोगों को आज टीका नहीं लगेगा, फिर भी लोग इस भरोसे में कि उनका नंबर आएगा कतार में लगे रहे। यहां अनेक बीपीएल कार्डधारी कार और मोटरसाइकिल से पहुंचे थे।

इन सब के विपरीत अंत्योदय कार्डधारियों के टीकाकरण केंद्र पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल तिलक नगर में कुर्सियां खाली थीं। यहां पर सिर्फ 20 अंत्योदय कार्डधारी सुबह 11.30 बजे तक टीका लगवाने पहुंचे। लक्ष्य यहां भी 100 रखा गया। यहां तैनात स्टाफ इंतजार में बैठे रहे। टीके लगवाने वालों की संख्या कम होने के कारण एक ही केंद्र में 45 प्लस वालों को भी टीका लगाया जा रहा था।

जिलाधीश डॉक्टर सारांश मित्तर ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र तिफरा के टीकाकरण का आज सुबह मुआयना किया जहां एपीएल श्रेणी के 18 से 44 वर्ष आयु वालों को टीका लगवाया जा रहा है। शहर में एपीएल वर्ग के लिये तिलकनगर, तिफरा व हेमूनगर में केन्द्र बनाये गये हैं।  बिल्हा तहसील के सेलर व मदनपुर ग्राम में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां भी 100-100 का लक्ष्य रखा गया।

लक्ष्य और टीकाकरण केन्द्र कम रखने की वजह यह सामने आई है कि जिले में वैक्सीन की खुराक ही करीब तीन हजार बची हुई है। आज रात या कल दोपहर तक और टीके मिलने की संभावना है जिसके बाद अधिक तेजी से टीकाकरण किया जायेगा। पूरे प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश के बाद 18 प्लस सभी वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है, पर मांग के अनुरूप वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है। पहले दिन एपीएल श्रेणी के जिन लोगों को बिना टीका लगवाये लौटना पड़ा, उन्हें दूसरी तीसरी बार भी मौका नहीं मिला तो उनमें रोष उभर सकता है। आज भी प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में पुलिस बल तैनात किया गया था। खासकर एपीएल और बीपीएल कार्डधारियों के केंद्रों में टीआई और उनके ऊपर के रैंक के अधिकारी भी मुस्तैद दिखे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here