बिलासपुर। कोविड-19 का पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम की दृष्टि से आज शाम कोटा तहसील के ग्राम अमने की चौहद्दी को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित कर दिया गया। आज ही मस्तूरी तहसील के ग्राम मनवा, तखतपुर के ग्राम लिमहा तथा मटियारी हाईस्कूल को भी कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कल तखतपुर शहर और मस्तूरी के निमतरा को कंटेन्मेंट जोन बना दिया था। इन इलाकों की तीन किलोमीटर की परिधि को अगले आदेश तक बफर जोन घोषित किया गया है, जहां बाजार दुकानें बंद रहेंगी, लोगों को मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य कार्यों से निकलने पर पाबंदी रहेगी।

आदेश के अनुसार प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेन्ट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर पहुंच सेवा के माध्यम से की जायेगी। इन स्थानों की लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के द्वारा निगरानी रखी जायेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी, सैम्पल आदि जांच के लिए लिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इन क्षेत्रों में आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here