बिलासपुर। रतनपुर रोड में बाइक और साइकिल सवार लगातार भारी वाहनों की चपेट में आ रहे हैं। आज भी सुबह सेंदरी के पास एक ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गई।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कछार निवासी दशरथ पटेल (42 वर्ष) रोज की तरह आज सुबह करीब 8.30 बजे सब्जी लेकर बेचने के लिये शहर की ओर आ रहा था। अपना ढाबा सेंदरी के पास, पीछे की ओर से आ रही एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारी। साइकिल सवार दशरथ 20 फीट तक ट्रक के पीछे घिसटता रहा। सिर व शरीर के कई हिस्से कुचल गये जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी के अलावा पांच बच्चे हैं।