विधानसभा चुनाव के पहले अवैध परिवहन को लेकर मुस्तैद हुई पुलिस

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही चेकिंग के दौरान आज पुलिस ने तीन वाहनों से करीब 600 साड़ियों सहित 5.60 लाख रुपये के कपड़े जब्त किए। इनमें 200 साड़ियां बस में लावारिस मिली। वहीं बेलगहना में एक कार से 6 लाख रुपये जब्त कर जांच में लिया गया है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता अभी लागू नहीं हुई है। अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित नहीं किए गए हैं लेकिन संदिग्ध सामान और नगदी के परिवहन पर पुलिस प्रशासन ने निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी है। इसी सिलसिले में तखतपुर के समीप मोढ़े गांव के पास एक टाटा मैजिक से 1489 साड़ियां और अन्य 163 अन्य रेडिमेड कपड़े जब्त किए गए। इसे हरनाचाका का राजेश कश्यप लेकर जा रहा था।
इसी तरह ग्राम चौरहा नवागांव में बिलासपुर से लोरमी की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई, जिसमें 248 साड़ियां मिली। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है। इसे जूना बिलासपुर का पवन माखीजा लेकर जा रहा था। दोनों ही मामलों में बिल नहीं होने के कारण पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है।
इधर रतनपुर पुलिस ने बिलासपुर से मरवाही जा रही एक बस की तलाशी ली। इसमें से भी 200 नग साड़ियां लावारिस हालत में मिली है। साड़ियां बस के केबिन के ऊपर सफेद बोरी में रखी थी, जिसका कोई दावेदार सामने नहीं आया है।
बेलगहना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश के रजिस्ट्रेशन वाली एक कार को रोका जिसमें तिरुमलाईगिरी हैदराबाद का सत्यनारायण प्रसाद सवार था। उसके पास प्लास्टिक के बैग में 500-500 रुपये के 6 लाख रुपये मिले। उसने खुद को ठेकेदार व राशि को लेबर पेमेंट के लिए रखने की बात कही, लेकिन रकम के स्त्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। इस रकम पर कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को लिखा जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here