रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट में बुधवार को ही मंत्री पद की शपथ लेने वाले गुरु खुशवंत साहेब का एक वीडियो वायरल होते ही राजनीति गर्मा गई है। इस वीडियो में वह मूंछों पर ताव देते हुए साउथ की फिल्म का मशहूर डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं—“पॉवर कुर्सी में नहीं, उस पर बैठने वाले में होती है… और जो कुर्सी में बैठा है, वही पूरा पावर हाउस है।”
साउथ मूवी के डायलॉग बोलते दिखे मंत्री साहेब! वायरल हो रही गुरु खुशवंत की रील#vayamcg #गुरुखुशवंतसाहेब #मंत्रीसाहेब #SouthMovieDialogue #ViralReel #SocialMediaTrend #ChhattisgarhNews #PoliticalNews #BreakingNews #ViralVideo #IndiaNews #UjjwalBhavishya #SkyNani #bb27 pic.twitter.com/2USK4ohiZR
— Vayam Chhattisgarh (@Chhattisgarh_36) August 21, 2025
कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर तंज कसा और लिखा—“भाजपा के नए मंत्री की तरफ से पुराने मंत्रियों को प्यार भरा संदेश।” इसके बाद वीडियो पर तरह-तरह की टिप्पणियां आने लगीं।
हालांकि, मंत्री गुरु खुशवंत ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए साफ किया कि यह वीडियो नया नहीं बल्कि पांच साल पुराना है। उन्होंने कहा—“दुर्भावना से कांग्रेस नेताओं ने इसे शपथ ग्रहण के दिन वायरल किया। सच यह है कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने सतनामी समाज का अपमान ही किया है। आज भाजपा समाज को सम्मान दे रही है, समाज के लोगों को पद मिल रहा है और उनके हित में काम हो रहा है। यही कांग्रेस को नागवार गुजर रहा है, इसलिए वे पुराने वीडियो में भी राजनीति ढूंढ रहे हैं।”