रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी विकास शील ने 30 सितंबर को मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे राज्य के 13वें मुख्य सचिव बने हैं। इससे पहले वे मनीला स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात थे।

विकास शील को आईएएस बनने पर मध्यप्रदेश कैडर मिला था, लेकिन नवंबर 2000 में राज्य विभाजन के बाद वे छत्तीसगढ़ कैडर में आ गए। अपने सेवाकाल में उन्होंने कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर के रूप में कार्य किया। वे स्कूल शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जैसे अहम विभागों के सचिव भी रहे। वर्ष 2007-08 में वे रायपुर के कलेक्टर रहे।

वर्ष 2018 से विकास शील केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत जल जीवन मिशन के मिशन डायरेक्टर के रूप में सेवाएं दीं।

विकास शील का जन्म 10 जून 1969 को हुआ था। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. और एम.ई. की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका की सिरैक्यूज़ यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में मास्टर व एक्जीक्यूटिव मास्टर डिग्री प्राप्त की और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन एवं नीति में एडवांस्ड स्टडी का प्रमाणपत्र भी हासिल किया।

शील ने अमिताभ जैन की जगह ली। जैन ने कार्यालय में उनका स्वागत किया और प्रभार सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here