करगीरोड (कोटा)। कोटा ब्लाक में अमने, साजापाली, खैरझिटी, बरद्वार करगीखुर्द,करगीकला आदि गांवों में पंचायत चुनाव व लोकतंत्र के महापर्व में ग्रामीण महिला व पुरुष मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान करने बडी संख्या में पहुंच गये थे।
कोटा ब्लॉक में शान्ति पूर्व मतदान हुआ वहीं ग्राम पंचायत चुनाव में कही भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर दिखी।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता की पत्रकार वार्ता
राज्य के अकेले केन्द्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षान्त समारोह 16 नवंबर...