बिलासपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने पुलिस ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी रखी है। बीते 24 घंटे में पुलिस ने 1324 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी दी है।

जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कड़ाई बरतने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर विभिन्न थानों में पुलिस ने शुक्रवार को करीब 5 सौ कार्रवाई की थी। इसके बाद  पुलिस ने 1324 और कार्रवाई की। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस ने 43, तारबाहर ने 42, तोरवा ने 83 बिना मास्क और 32 सोशल डिस्टेंसिंग की,  सरकंडा ने 85, सिटी कोतवाली ने 207 बिना मास्क और 1 सोशल डिस्टेंसिंग की,  कोनी ने 25, सिरगिट्टी ने 74, चकरभाठा ने 10, सकरी ने 13 बिना मास्क और 26 सोशल डिस्टेंसिंग की, हिर्री ने 13, बिल्हा में 66, मस्तूरी ने 160 बिना मास्क और 25 सोशल डिस्टेंसिंग की, पचपेड़ी ने 53, सीपत ने 87, तखतपुर ने 20, कोटा ने 78, बेलगहना ने 100 और रतनपुर पुलिस ने 61 कार्रवाई की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here