दिल्ली : स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. विराट कोहली ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर कर अपने पिता बनने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

 

 

इस तस्वीर में अनुष्का बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही हैं. विराट और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इंडस्ट्री के सबसे पावर कपल में शुमार किया जाता है. दोनों स्टार्स अपनी-अपनी फील्ड में शानदार काम करने के चलते सुर्खियों में रहते हैं

साल 2017 में रचाई थी कोहली और अनुष्का ने शादी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे. उस वक्त विराट काफी नर्वस थे, क्योंकि उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था. इस विज्ञापन के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों को अक्सर साथ देखा गया. साल 2017 में दोनों ने इटली में जाकर शादी कर ली थी. इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुए थे और फैंस के बीच ये शादी हफ्तों तक चर्चा में रही थी.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here