बिलासपुर। रेलवे द्वारा विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 सितंबर से शुरू हो रहा है। गाड़ी संख्या 08503 विशाखापटनम-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार को 11 सितम्बर से विशाखापट्टनम से तथा गाड़ी संख्या 08504 अमृतसर-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शनिवार, रविवार को 15 सितम्बर से अमृतसर से रवाना होगी। दोनों ओर से ट्रेन आगामी आदेश तक चलती रहेगी। ट्रेन 3 एसी थ्री, एसी टू, 06 स्लीपर, पेंट्रीकार, 2 पावर कार एवं 04 सामान्य सहित कुल 17 कोचों के साथ चलेगी।

विशाखापट्टनम से यह ट्रेन रात्रि 12:25 पर छूटेगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। दोपहर 14:10 बजे झारसुगुड़ा और 15:51 बजे रायगढ़ पहुंचेगी। खरसिया, सक्ती, चांपा, अकलतरा होते हुए बिलासपुर में शाम 18:30 बजे ट्रेन आएगी। इसका पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मुड़वारा-कटनी में स्टॉपेज दिया गया है। ट्रेन दमोह, सागर, खुरई, बीना, मालखेड़ी, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, आगरा-कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पनबारी, अंबाला-कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी और व्यास होते हुए रात्रि 22:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

अमृतसर से इसके छूटने का समय रात्रि 23.55 है यह ट्रेन नई दिल्ली 8.15 सुबह पहुंचेगी। ग्वालियर पहुंचने का समय दोपहर 12:35 है। यह ट्रेन रात्रि 21:05 बजे कटनी, 23:50 बजे शहडोल, 23:00 बजे पेंड्रा रोड और सुबह 4:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। चांपा, सक्ती, खरसिया, रायगढ़, ब्रजराजनगर, झारसुगुड़ा, संबलपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 14:20 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। रात्रि 21:40 बजे इसके विशाखापट्टनम पहुंचने का समय होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here