कनिष्ठ सेवा प्रशासनिक संघ ने कलेक्टर, एसपी दफ्तर में सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। सरकंडा थाने में नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के साथ कथित दुर्व्यवहार और झूठे मामले में फंसाने की घटना पर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने प्रदेशव्यापी विरोध शुरू कर दिया है। संघ ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर , एसपी कार्यालय में सौंपा।

संघ ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

ज्ञापन में घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। संघ ने  कहा कि बस्तर जिले के करपावंड तहसील में सेवाएं दे रहे नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के साथ सरकंडा थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने 17 नवंबर को गाली-गलौच, मानसिक उत्पीड़न और झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी।

परिवार के साथ भी किया दुर्व्यवहार

संघ के अनुसार, थाना परिसर में न केवल पुष्पराज मिश्रा के साथ दुर्व्यवहार हुआ, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी परेशान किया गया। इस मामले में कलेक्टर को सूचना दिए जाने के बावजूद थाना प्रभारी ने अपना अभद्र व्यवहार जारी रखा।

प्रदेशभर में विरोध की चेतावनी

कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here