बिलासपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन बिलासा एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी में अपग्रेड करने और हवाई सेवा विस्तार की मांग एक बार फिर जोर पकड़ गई। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बिलासपुर हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है और रायपुर के सामने हमें दूसरे दर्जे का नागरिक समझा जाता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि बिलासपुर में हवाई सेवा नहीं होने से विकास की रफ्तार थम जाती है। “बिलासपुर में सब कुछ है, बस हवाई सेवा की कमी है। बिलासा एयरपोर्ट को 4सी बनाने के लिए करीब 300 एकड़ जमीन और 100 करोड़ रुपये की जरूरत है।” उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से अपील करते हुए कहा – “आप रायगढ़ से हैं और वो भी बिलासपुर संभाग का हिस्सा है, इसलिए इस मामले में आपकी जिम्मेदारी बनती है।”
विधायक धर्मजीत सिंह ने भावुक अंदाज में कहा –
“जब बिलासपुर के लिए कोई काम नहीं होता, तब लोग यह पूछते हैं कि हमारे वित्त मंत्री क्या कर रहे हैं?”
उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि “हवाई सेवा मजबूत होगी तो प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर भी उड़ेगा।”
न्यायधानी प्राधिकरण की भी उठाई मांग
विधायक ने बिलासपुर में “न्यायधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण” बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जगह उपलब्ध है और यहां एसईसीएल, एनटीपीसी, रेलवे, जीन, बाल्को जैसी बड़ी संस्थाएं भी हैं, जिससे एक प्राधिकरण बनाना व्यावहारिक है।
उन्होंने सदन से निवेदन किया कि इस दिशा में भी गंभीरता से विचार किया जाए।