संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिलाया भरोसा
बिलासपुर। बिलासपुर एयरपोर्ट और हवाई सुविधा के विस्तार का मुद्दा अब केंद्र और राज्य सरकार के सामने जोर-शोर से उठेगा। बिलासपुर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति को भरोसा दिलाया है कि वे इस विषय को पूरी ताकत से आगे बढ़ाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने रखीं प्रमुख मांगें
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज तोखन साहू से मुलाकात की और एयरपोर्ट विकास में आ रही इन बाधाओं को दूर कराने की गुहार लगाई-
- सेना से एयरपोर्ट के लिए जमीन हस्तांतरण।
- बिलासपुर को 4C एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र से फंड।
- एलाइंस एयर के अलावा अन्य एयरलाइंस से उड़ान शुरू कराना।
समिति ने ज्ञापन में बताया कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा बड़ा शहर है, यहां हाई कोर्ट और कई बड़े केंद्रीय उपक्रमों के मुख्यालय हैं। इसके बावजूद राज्य में रायपुर के अलावा कोई बड़ा एयरपोर्ट नहीं है, जबकि तमिलनाडु जैसे राज्यों में छह बड़े एयरपोर्ट संचालित हैं।
जमीन और फंड का मुद्दा
एयरपोर्ट विस्तार के लिए 1012 एकड़ जमीन की जरूरत है, जो पहले आर्मी के ट्रेनिंग सेंटर के लिए ली गई थी, लेकिन अब खाली पड़ी है। रक्षा मंत्रालय इसके बदले 71 करोड़ रुपये मांग रहा है, जिसे राज्य सरकार अधिक मान रही है। यह विवाद लंबे समय से अटका हुआ है। समिति ने मंत्री से आग्रह किया कि रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर इस मसले का समाधान कराएं।
4C एयरपोर्ट की दिशा में
4C एयरपोर्ट के लिए रनवे की लंबाई 1500 मीटर से बढ़ाकर 2200 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर से बढ़ाकर 45 मीटर करनी होगी। साथ ही नया टर्मिनल भवन, एटीसी टावर और अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। समिति चाहती है कि मंत्री केंद्र से अधिक अनुदान और राज्य से बजट में राशि सुनिश्चित कराएं।
अन्य एयरलाइंस को प्रोत्साहन
फिलहाल बिलासपुर से केवल ATR जैसे छोटे विमान उड़ान भर सकते हैं। समिति का कहना है कि इंडिगो, स्पाइसजेट, स्टार एयर जैसी कंपनियों को यहां से देश के प्रमुख महानगरों तक सीधी उड़ान शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
मुलाकात के दौरान राकेश तिवारी और ऋषि केसरी विशेष रूप से मौजूद थे, जबकि प्रतिनिधिमंडल में रवि बनर्जी, अशोक भंडारी, देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, समीर अहमद बबला, अनिल गुलहरे, गोपी राव, बद्री प्रसाद कैव्रत, पवन पांडे, प्रतीक तिवारी, संतोष पीपलवा, सनी केसरी और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।