रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मंगलवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने कि संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तर पश्चिम में स्थित के बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, रायपुर से लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं और कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी देखने को मिल रही है.

कई जगह पर रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को 48 घंटे के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. निम्न दबाव से झारखंड के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. इसके साथ ही उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होते हुए दीघा और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इस सिस्टम के बनने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर एक बार मानसून की झड़ी लग गई है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here