रायपुर : छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों में आज हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी रायपुर में नवंबर महीने में भी दोपहर के वक्त थोड़ी गर्मी का ऐहसास है, लेकिन राजधानी समेत प्रदेश में 22 नवंबर से ठंड की वापसी होगी. उत्तर की ठंडी हवा का आगमन शुरू होते ही राजधानी समेत प्रदेश का तापमान तेजी से गिरने लगेगा.मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसके बाद केवल 5 दिन में ही दिन और रात का तापमान 4 डिग्री तक गिर जाएगा और यह सामान्य के करीब पहुंच जाएगा, हालांकि अगले दो दिन तक गर्मी जारी रहेगी.

बंगाल की खाड़ी से नम हवा आने के कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर शुक्रवार को हल्की बारिश के भी आसार हैं. राजधानी रायपुर में लगातार आठवें दिन दोपहर गर्म रही और तापमान 32.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 4 डिग्री ऊपर है. रात का तापमान तो लगातार सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा चल रहा है. गुरुवार को सुबह साढ़े 5 बजे तापमान 21.6 डिग्री था, जो सामान्य से 5 डिग्री से भी अधिक है.मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी हवा आ रही है, जो रायपुर में 22 नवंबर को उत्तरी हो जाएगी. इससे रात व दिन का तापमान गिरेगा. इससे ठंड बढ़ेगी. राजधानी में रात में ठंड का अहसास नहीं हो रहा है. नवंबर के पहले सप्ताह में जब तापमान 17 डिग्री पर आया तो लोगों को लगा कि कड़ाके की ठंड पड़ेगी.जम्मू-कश्मीर में पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तरी हवा छग आने से बाधित हो गई और तापमान में 3 से चार डिग्री की वृद्धि हो गई. उत्तर छग में 21 नवंबर से तापमान गिरना शुरू हो जाएगा. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान एक से छह डिग्री ज्यादा है. सबसे कम तापमान अंबिकापुर का 16.2 डिग्री रहा.

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here