बिलासपुर. 26 जून को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एस.एम. चौधरी निदेशक कार्मिक सह वित्त एसईसीएल ने की। इसमें कम्पनी कल्याण मण्डल के सम्मानित सदस्यों सर्वश्री महेश श्रीवास्तव (सीटू) जमुना कोतमा क्षेत्र, बजरंगी साही (एचएमएस) चिरमिरी क्षेत्र, अजय विश्वकर्मा (एटक) बिश्रामपुर क्षेत्र, टिकेश्वर राठौर (बीएमएस) कुसमुण्डा क्षेत्र, सम्पत कुमार शुक्ला (इंटक ) जोहिला क्षेत्र, एके .
पांडेय (सीएर्मओएआइ ) मुख्यालय बिलासपुर उपस्थित हुए। इस बैठक में कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए यह बैठक वर्चु वल मोड के जरिए सम्पन्न हुए जिसमें श्रमसंघ प्रतिनिधिगण सम्बंधित क्षेत्रों से ऑनलाईन जुड़े। बैठक के प्रारंभ में समस्त सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक कार्मिक सह वित्त एस.एम. चौधरी का स्वागत किया गया तथा प्रशंसा जाहिर किया गया किया गया कि आज उनकी अध्यक्षता में कम्पनी कलयाण मण्डल की पहली बैठक आयोजित है। तत्पश्चात महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) ए.के. पाढ़ी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। जिसमें पीपीटी के माध्यम से कम्पनी की विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों आवास की देखभाल तथा अन्य व्यवस्थााओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में श्रमसंघ प्रतिनिधियों द्वारा कई सुझाव भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें प्रबंधन द्वारा सहर्ष स्वीकारा गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन एस.एम. चौधरी निदेशक कार्मिक सह वित्त ने कहा कि प्रबंधन एवं श्रमसंघ के समुचित तालमेल से ही कम्पनी प्रगति के पथ पर उत्तरोत्तर गतिमान है। इस अवसर पर महाप्रबंधक ए.के. सक्सेना, महाप्रबंधक (वित्त) मंटू तरल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम.टी. टिकास, बैठक के संयोजक संजीव झा प्रबंधक (कार्मिक), एच.के. चावड़ा उप प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण), हरीशचन्द यादव उप प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) भी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here