बीरभूम: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लोकपुर क्षेत्र स्थित एक कोयला खदान में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 7 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (GMPL) की खदान में कोयला क्रशिंग के दौरान हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट कोयला निकालने के दौरान ब्लास्टिंग प्रक्रिया में गलती से हुआ। इस हादसे के बाद खदान में काम कर रहे कई अधिकारी और श्रमिक मौके से भाग खड़े हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बाकी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच, क्षेत्र के भाजपा विधायक भी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस मृतकों के परिवारों से संपर्क साधने की प्रक्रिया में है और घटना की जांच जारी है।