बिलासपुर। बारिश के चलते गीली हुई मिट्टी की दीवार गिर जाने से उसके नीचे दबकर एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई और उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना कोटा ब्लॉक के अमाली गांव की है। मजदूरी करने वाले हितेश्वर विश्वकर्मा की मां रोमतीन बाई और उसकी डेढ़ साल की पोती नव्या घर के एक कमरे में मौजूद थे। लगातार बारिश के कारण मिट्टी के कमरे की दीवार गीली हो गई थी, जो अचानक धंस कर गिर गई। दादी और पोती दोनों उसके नीचे दब गए। उन लोगों के चीखने की आवाज सुनकर हितेश्वर की पत्नी दूसरे कमरे से भागकर वहां पहुंची तो उसने दोनों को बाहर निकालने कोशिश की और आसपास आवाज लगाई। मिट्टी हटाकर दोनों को निकाला गया। इस बीच डायल 112 को फोन करके बुला लिया गया था। घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची नव्या को मृत घोषित कर दिया। उसकी दादी को सिम्स चिकित्सालय रेफर किया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here