बिलासपुर। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का नियम क्या सिर्फ आम जनता और विपक्ष के लिये है? अधिकारियों को सत्ता पक्ष के लोग नजर क्यों नहीं आ रहे हैं?
ऱौैशन सिंह, भाजयुमो बिलासपुर।

यह सवाल उठाया है भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य रौशन सिंह ने। एक विज्ञप्ति में उन्होंने हाल ही में मंत्रियों और नेताओं की कई फोटो शेयर करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिये बनाये गये नियमों की सत्ता के नशे में धज्जियां उड़ाई जा रही है और अधिकारी डर कर कुछ कर नहीं रहे हैं। कुछ दिन पहले भाजपा के एक नेता पर 1000 रुपये जुर्माना किया गया, उनसे 900 रुपये अधिक ले लिया गया। दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं और मास्क नहीं लगा रहे हैं। इनके लिये अलग कानून क्यों?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here