घटना में प्रयुक्त वाहन एवं रॉड आरोपियों के मोबाइल जप्त, घटना का मास्टरमाइंड एवं मृतक की पत्नी सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

GPMपुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अंध क़त्ल का मात्र ४ दिन में निकाल

सुपेत लाल पनिका निवासी मेडुका के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका भांजा दुर्गेश पनिका निवासी कदमसरा जो दिनांक 15.08.2020 को इसके मोटर सायकल को लेकर ससुराल कोरजा जाने हेतु निकला था, रात घर नही आया और न ही अपने ससुराल पहुंचा।दिनांक 16.08.20 के सुबह 07.00 बजे प्रार्थी का भांजा अजेश कुमार मोबाईल से बताया कि हर्राटोला के गुलाब राज के खेत के पास आपका मोटर सायकल पडा है । और एक लाश भी पडा है । जाकर देखा वह मेरा भांजा दुर्गेश था । जिसके सिर से काफी खुन निकला हुआ था । कोई अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार से उसके सिर पर प्राण घातक हमला कर उसकी हत्या कर दिया है ।

रिपोर्ट पर से थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 143/20 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया ।

घटना की सूचना थाना प्रभारी थाना गौरेला के द्वारा *पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार* को दिया गया । पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के द्वारा उक्त अंधे कत्ल को चुनौती रूप में स्वीकार करते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर अग्रिम जांच का निर्देश दिए।

विवेचना के हर पहलू को ध्यान में रखते हुये मृतक दुर्गेश के मोबाईल के काल डिटेल व टावर लोकेशन समग्र अध्ययन एवं विशलेषण पर मृतक के साले गिरधारी उर्फ महेन्द्र पनिका एवं अन्य संदेही तिरथकाम कांशीपुरी के मोबाईल के काल डिटेल व टावर लोकेशन का अध्ययन पर पाया गया कि घटना के कुछ समय पूर्व तक इनसे लगातार बात हो रही थी । इसी को आधार मानते हुये तिरथ काशीपुरी एवं गिरधारी पनिका को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ किया गया ।

जो जुर्म कबुल करते हुये घटना के बारे में बताये कि तिरथ कांशीपुरी का मृतक दुर्गेश पनिका की पत्नि श्री मति कामता बाई पनिका से विगत 3-4 साल से प्रेम संबंध था । कामता बाई शादी के बाद भी अपने प्रेमी तिरथ से लुक छिप के बात करती थी और बताती थी कि उसका पति काफी शराबी है सुबह से शराब पीता है कामधाम भी नहीं करता और बेवहज मारपीट करता है । एक दिन तिरथ से मोबाईल मे बात करते देख लेने पर इसका पति मारपीट किया और उसके बाद से हर हमेशा मारपीट कर परेशान करता था तब कामता तिरथ को अपने भाई गिरधारी के मोबाईल में फोन लगाकर कांफ्रेंस मे तिरथ से बात कर बोली कि दुर्गेश इसे बहुत परेशान कर रहा है नहीं मान रहा है इसका कुछ करो नहीं तो मुझे मुल जाओ ।

तब तिरथ पतेरटोला के सन्नी उर्फ दिलीप सारीवान से मिलकर दुर्गेश की हत्या के संबंध जाने के आश्वासन पर तिरथ के द्वारा पैसा लेने के बहाने उसे शाम को गौरेला बुलवाया और सुनियोजित तरीके से गौरेला ओव्हर ब्रीज मे अपने साथी जयप्रकाश उर्फ मोनू पवन सिंह मार्को , सन्नी उर्फ दिलीप सारीवान एवं रितेश के साथ मिलकर दुर्गेश को अंजनी औद्योगिक प्रक्षेत्र के पीछे बगरंडा प्लाट में ले जाकर शराब पीते समय रितेश साथ मे ले गये जैक राड से मृतक दुर्गेश के सिर के पीछे तरफ प्राण घातक हमला कर दिया । जिससे वह जमीन में गिर गया तब पवन के द्वारा उसी राड से मृतक के सिर में चोट पहुंचाया गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । घटना के बाद तिरथ अपने घर चला गया और पवन के द्वारा अपने घर के पास खडे स्वराज माजदा CG – 10R – 0622 को घटना स्थल पे लाकर मृतक के शव को वाहन में लादकर एवं मृतक के मोटर सायकल CG10AX4299 को जयप्रकाश उर्फ मोनू के द्वारा चलाते हुये माजदा वाहन के साथ मे हर्राटोला आये और रोड पे उतार कर मोटर सायकल को रोड के नीचे रखकर लाश को मेन रोड मे रखकर एक्सीडेंट का स्वरूप देने के कोशिश करने के दौरान दूसरी साईड से चार पहिया वाहन के आ जाने से घबराकर वहां से भाग खडे हुये ।

घटना में प्रयुक्त स्वराज माजदा, ईको कार, मोटरसाइकिल ,मोबाइल, आरोपियों के खून लगे कपड़े एवं रॉड जप्त किये गए है।प्रकरण में धारा 34, 201, 120 बी ipc जोड़ी गयी और प्रकरण में आरोपी 1.तीरथ काशीपुरी पिता छेदीलाल पनिका 31 साल निवासी डोंगरापारा आमाडांड थाना पेंड्रा , 2.जयप्रकाश उर्फ मोनू पिता अमृत लाल यादव 28 साल साकिन सिचाई कालोनी गौरेला , 3 . पवन सिंह मार्को पिता बैजनाथ सिंह मार्को 29 साल साकिन पतेराटोला गौरेला 4 सन्नी उर्फ दिलीप सारीवान पिता अशोक सारीवान 30 साल साकिन पतेराटोला गौरेला 5 . गिरधारी उर्फ महेन्द्र आ . पूरन पनिका 20 साल साकिन कोरजा 6.कामता बाई पति दुर्गेश पनिका 23 साल साकिन कदमपारा छिरहाटोला थाना जैतहरी को गिर किया गया है । प्रकरण के एक आरोपी रितेश वर्मा पिता महेश वर्मा निवासी चिंगराजपारा जिला बिलासपुर घटना दिनांक से फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार ने इसे चुनौती व प्रतिष्ठा का प्रश्न मानते हुये प्राथमिकता पर महज 0४ दिन के भीतर मामले का खुलासा किया गया है । जीपीएम जिले में किसी भी कीमत पर अपराधियो के हौसले बुलंद नही होने दिये जायेंगे ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here