बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का समापन समारोह आभासी माध्यम से आयोजित किया गया था। उक्त समापन समारोह में  बतौर मुख्य अतिथि के रुप में  जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्ष  धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी एवं विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य, स्वागत अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, अति विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के प्रथम एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीडी शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती शारदा वर्मा आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग जुड़े थे। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित श्रीमती शारदा वर्मा ने शिक्षा के आधारभूत मूल्यों एवं नैतिकताओं पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कर्तव्यों को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि वे अपने छात्रों को आधारभूत शिक्षा के महत्व मूल्यों एवं नैतिकताआओ से अवगत कराएं जिससे की एक सुशिक्षित एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।


अति विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित विश्वविद्यालय के प्रथम एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीडी शर्मा ने अपने उद्बोधन में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से पृथक इस विश्वविद्यालय के स्थापना काल से लेकर इन 10 वर्षों में हुए विकास का विस्तृत वर्णन किया उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को अपने मुकाम को हासिल करने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा किन-किन पड़ावो से गुजरना पड़ा तथा क्या-क्या मुश्किलें इसके संचालन में आई इन सभी अनुभव को साझा किया साथ ही विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छूने में अग्रसर रहें इसकी कामना की और सभी को कार्यक्रम की बधाई दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई जयसिंह अग्रवाल  राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि वे बिलासपुर क्षेत्र से जुड़े होने के कारण विश्वविद्यालय के विकास तथा विश्वविद्यालय के विकास कार्यों में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को प्रोत्साहन एवं बधाई दी। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी नहीं स्थापना दिवस के समापन समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम सभी शिक्षकों को उनके द्वारा दिए दायित्वों के निर्वहन हेतु आभार व्यक्त किया उन्होंने विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस को पूरे वर्ष होने  वाले अन्य सभी कार्यक्रमों के साथ शामिल कर संबद्ध रुप से मनाने की बात कही इसके अतिरिक्त 12B हेतु विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के शिक्षकों को निर्देशित किया और इस कार्य को पूरे लगन एवं निष्ठा से करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी साथ ही विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के समापन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री सौमित्र तिवारी प्रभारी  शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर एस एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ सुमोना भट्टाचार्य समन्वयक आइक्यूएसी प्रकोष्ठ, डॉ पूजा Pandey विभाग अध्यक्ष कॉमर्स एवं फाइनेंशियल स्टडीज, यशवंत कुमार पटेल विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी, गौरव साहू सहायक प्राध्यापक कॉमर्स एवं फाइनेंशियल स्टडीज विभाग, डॉ सीमा ए बेलोरकर, सहायक प्राध्यापक माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोइनफॉर्मेटिक्स एवं इसके अतिरिक्त अन्य शिक्षक गण कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उक्त आभासी परिचर्चा में सम्मिलित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here