बालको थाना क्षेत्र के ग्राम बेला में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब करंट लगने से दो ग्रामीण युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव से गुजरने वाले 11 किलोवाट बिजली के तार से शिकारियों ने जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए जीआई तार बिछाया था। यह तार जमीन के बहुत करीब था। दो युवक—नारायण कंवर (35) और टिकेश्वर राठिया (32)—मोटरसाइकिल पर सवार होकर टापरा से बेला आ रहे थे और उसी करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले करंट प्रवाहित तार को हटाया, फिर शवों को जिला अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की। घटनास्थल तक चारपहिया वाहन न पहुंच पाने के कारण, एम्बुलेंस कर्मियों ने शवों को स्ट्रेचर पर रखकर लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पैदल तय की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और मंगलवार सुबह इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इससे पहले, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में भी जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार से एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है। जंगलों में शिकारी लगातार सक्रिय हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here