बिलासपुर. राज्य की कांग्रेस सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी है। ढाई साल में ही कांग्रेस की लोकप्रियता समाप्त हो गई है । वादा खिलाफी से लोगों का सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे है इसी के साथ इस कार्यकाल की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। देश की ये पहली सरकार है जिसकी लोकप्रियता ढाई साल में समाप्त हो गई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी कंगाली दूर करने के लिए ढाई साल में ही 40 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। जबकि भाजपा की सरकार ने 15 साल में 30 हजार करोड़ रुपए ही कर्ज ली थी। कांग्रेस की सरकार से कोई भी वर्ग खुश नही है। चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, नौजवान हो या बेरोजगार हो सब दुखी और परेशान है। ऐसी सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नही है। ये सरकार विश्वासघात की सरकार है, वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार को समर्पित सरकार है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना महामारी में दवाओं की होम डिलीवरी होनी चाहिए लेकिन सरकार शराब की होम डिलीवरी करा रही है। सरकारी शराब की दुकानों में 25 प्रतिशत शराब ही वैध तरीके से बिक रही है, 75 प्रतिशत शराब नंबर दो की बिक रही है। यही नही दूसरे प्रदेशों की अवैध शराब छत्तीसगढ़ में बिक रही है, और वो भी सरकार के संरक्षण में बिक रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सांसद अरुण साव, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत और गुलशन ऋषि भी मौजूद थे।