बिलासपुरचकरभाठा इलाके में करीब एक हफ्ते पहले हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ने अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति की सुपारी देकर हत्या कराई थी। बिलासपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चेहरा कुचल दिया गया
17 जुलाई को चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस इलाके में एक युवक की लाश मिली थी। शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

CCTV से मिला सुराग 
पुलिस ने इलाके के 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और साइबर सेल की मदद से मृतक की पहचान 24 वर्षीय साहिल कुमार पाटले, निवासी मोहनपुर (थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा) के रूप में की।

शराब पीकर करता था मारपीट 
जांच में पता चला कि साहिल की पत्नी वर्षा खुंटे शराब पीकर मारपीट करने के कारण अपने पति से परेशान थी। इस वजह से उसने अपनी मां सरोजनी खुंटे, साढू राजाबाबू खुंटे और उसके दोस्त विकास आदिले के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई।

सुपारी देकर कराई हत्या
चारों ने मिलकर साहिल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और ₹1 लाख की सुपारी तय की। घटना से पहले 8 हजार रुपये एडवांस दिए।  योजना के मुताबिक साहिल को शराब पिलाई गई और नशे की हालत में सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। फिर पहचान छुपाने के लिए चेहरा कुचल दिया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, पत्थर और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

  • वर्षा खुंटे (पत्नी)
  • सरोजनी खुंटे (सास)
  • राजाबाबू खुंटे (साढू)
  • विकास आदिले (साढू का दोस्त)

पुलिस टीम को सम्मान:
जांच में बेहतरीन काम करने वाली टीम की एसएसपी ने सराहना की और पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here