बिलासपुर। नगर-निगम बिलासपुर ने आज से बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर नजर आने वालों पर जुर्माना ठोकना शुरू कर दिया है। आज पहली कार्रवाई भाजपा नेता व व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के समर्थक और उनके आईटी सेल का प्रभार देखने वाले दस्तगीर भाभा पर की गई।
कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन 2 के परिपालन के जारी गाइड लाइन में निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति यदि घर से बाहर निकलता है तो उसे मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। आज नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना मास्क पहने लोगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जाये। इसके लिए नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई। निरीक्षकों ने बिना मास्क पहने लोगों की तलाश शुरू की तो कलेक्टोरेट के पास भाजपा नेता दस्तगीर भाभा बिना मास्क लगाये एडिशनल कलेक्टर के चेम्बर पर मिले। यहां भाजपा विधायक रजनीश सिंह, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित कई नेता कोई ज्ञापन देने के पहुंचे थे। उनके साथ बिना मास्क लगाये ही भाभा लोगों से मिल जुल रहे थे। पता लगने पर वहां पहुंची नगर-निगम के स्वच्छता निरीक्षक ने उन्हें नियमों का हवाला दिया और जुर्माना पटाने के लिए कहा, साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए दिया। भाभा ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर एक हजार रुपये के जुर्माने की रसीद पटाई। इस तरह से मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन शुरू कर दिया गया है।