बिलासपुर. शराब पीकर अश्लील कमेंट करने और मना करने पर भी बाज नहीं आने पर महिलाओं ने एक युवक की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। युवक घबरा कर भागने लगा लेकिन महिलाओं ने उसे थाने में ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी एक भाजपा नेता का चचेरा भाई बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सीपत इलाके के ग्राम नवागांव में एक 28 वर्षीय महिला अपने रिश्तेदारों के साथ दशगात्र के कार्यक्रम में जा रही थी। रास्ते में गांव के एक युवक प्रकाश शर्मा उर्फ चिंटू ने शराब के नशे में उनको देखकर अश्लील हरकतें की और कमेंट भी किए। महिलाओं ने उसे मना किया और नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़े। इसके बाद भी नशे में धुत उक्त युवक बाज नहीं आया और वह फिर से अभद्र कमेंट करने लगा।
महिलाओं को इसके चलते गुस्सा आ गया और उन्होंने वहीं रुक कर शराबी युवक को दबोच लिया। युवक की उन्होंने जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद वह हाथ पैर जोड़ने लगा लेकिन महिलाओं ने उसे पकड़कर सीपत पुलिस के हवाले कर दिया और रिपोर्ट दर्ज करा दी। सीपत पुलिस ने इस मामले में सिर्फ मारपीट का अपराध दर्ज किया है जबकि महिलाओं का कहना है कि छेड़खानी का मामला है। आरोपी प्रकाश शर्मा लगातार महिलाओं से इसी तरह अभद्रता करता है।