बिलासपुर। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन समारोह के दौरान पाकिटमारों ने भीड़ का फायदा उठाकर जेब काट ली। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर 18 हजार रुपये बरामद किए हैं, जबकि एक आरोपी अब भी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को तखतपुर के मंडी चौक में विधायक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा था। जगह-जगह स्वागत मंच बने थे और भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान मंडी चौक पर ग्राम बराही निवासी राजेंद्र मेरसा की जेब काटकर 2 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। पीड़ित ने पास ही मौजूद थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पता चला कि कई अन्य कार्यकर्ताओं की जेब से भी लगभग 40 हजार रुपये की पॉकेटमारी कर ली गई है।
पुलिस ने मौके से संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान प्रकाश संवरा (23 वर्ष) निवासी पंडरिया के रूप में हुई। उसकी तलाशी में उसके पास 18 हजार रुपये मिले। आगे पूछताछ पर उसने अपने साथी हीरू संवरा (22 वर्ष) का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एक फरार साथी की तलाश जारी है।













