बिलासपुर। यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों में यातायात शिक्षा और जागरूकता के लिए अभियान चलाया है। इसी सिलसिले में मंगलवार को रेलवे परिक्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय में एक कार्यशाला रखी गई। इसमें इंग्लिश मीडियम के छात्र छात्रा, सभी शिक्षक, प्राचार्य और स्टाफ उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सभी स्कूलों की समय-सारिणी हासिल की है। इसी के अनुरूप रोड सेफ्टी सेल टीम ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।